सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी पहली बार 10700 के पार

घरेलू बाजारों ने हफ्ते की दमदार शुरुआत की है। निफ्टी पहली बार 10,700 के पार जाने में कामयाब हुआ है जबकि सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ने 10,733.4 का रिकॉर्ड नया स्तर छुआ है जबकि सेंसेक्स भी 34,801.74 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

smu

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

मिडकैप शेयर

मिडकैप शेयरों में रिलायंस कैपिटल, एम्फैसिस, एबीबी इंडिया, इमामी और रिलायंस इंफ्रा 1.6-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, डिवीज लैब्स, मैक्स फाइनेंशियल, वॉकहार्ट और गोदरेज इंडस्ट्रीज 1.4-0.4 फीसदी तक कमजोर हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयर

स्मॉलकैप शेयरों में किंगफा साइंस, हैथवे केबल, कैपिटल फर्स्ट, क्यूपिड और वेलस्पन कॉर्प 13.1-6.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अंसल प्रॉपर्टीज, ग्लोबल स्पिरिट्स, एफडीसी, ओरिएंट पेपर और इंडो-नेशनल 4.9-2.3 फीसदी तक टूटे हैं।

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस, आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25,882 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 182 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 34,774 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 10,728 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, विप्रो, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.7-0.8 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, हीरो मोटो, टाटा मोटर्स डीवीआर और सन फार्मा 0.7-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

Leave a comment