मेंथा ऑयल रेट टुडे: मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ी, क्या ₹1200 तक आएगा भाव?

मेंथा ऑयल में गिरावट बढ़ गई है. मंगलवार को कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में मेंथा ऑयल का जुलाई वायदा भाव 13.10 रुपये या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 1248 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गया.

MENTHA OIL-NCDEX Market
MENTHA OIL

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

इंडियामार्ट का IPO आज से खुला, क्या है ब्रोकरेज हाउसेज की राय

इंडियामार्ट का IPO आज से खुला गया है। इसमें 26 जून तक निवेश का मौका मिलेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 970-973 रुपये के बीच है। कंपनी  का IPO के जरिए 475 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। IPO में कंपनी के प्रोमोटर और निवेशक हिस्सा बेच रहे हैं लिहाजा कंपनी को IPO से कोई रकम नहीं मिलेगी। कंपनी में प्रोमोटर की वर्तमान हिस्सेदारी 57.6 फीसदी है जो IPO के बाद 52.6 फीसदी हो जाएगी।इंडियामार्ट देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस है। इंडियामार्ट प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए B2B मार्केटप्लेस है। B2B क्लासीफाइड बिजनेस में कंपनी का 60 फीसदी मार्केट शेयर है। ऑनलाइन ट्रेड-कॉमर्स में कंपनी का 19 साल का अनुभव है। कंपनी की आय का मुख्य जरिया सब्सक्रिप्शन पैकेज है। कंपनी ने 15 एंकर निवेशकों से 973 प्रति शेयर के भाव पर 213 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

indiamart ipo

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

सेंसेक्स 32 अंक नीचे, निफ्टी 11,690 के आसपास

ग्लोबल मार्केट्स में सुस्ती का माहौल है। एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भी फ्लैट हुए बंद हुए। अमेरीका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं जिससें ईरान की अरबों की संपत्ति फ्रीज हो जाएगी। ईरान के प्रमुख नेता अली खमेनेई को भी बैन के दायरे में रखा गया। नए प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक ईरान खतरनाक गतिविधयां बंद नहीं कर देता। ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिका के वित्त मंत्री  ने कहा है कि अगर ईरान बातचीत के लिए तैयार है तो हम बात करेंगे।

सेंसेक्स 32 अंक नीचे, निफ्टी 11,690 के आसपास

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial

रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 69.32 के स्तर पर खुला

रुपये की शुरुआत आज हल्की बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की मजबूती के साथ 69.32 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी कल डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

rupee vs dollar
rupee vs dollar

To Get Free Trial 
Missed call @ 8817002233 
Call Us @ 9893024247
Mail Us = starindiamarketresearch@gmail.com
Visit = https://www.starindiaresearch.com/freetrial